BhopalMadhya Pradesh

मुख्यमंत्री ने भोपाल में स्लम के बच्चों को खिलौने बांटे, मिठाई खिलाई और सुनी बच्चों की बात

भोपाल। भोपाल में शनिवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान भीम नगर बस्ती पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्‍‌नी साधना सिंह चौहान सहित अन्यस भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। यहां उन्होंाने बच्चों को किताबें, मिठाइयां और फल वितरित किए।


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना से बचें, पढ़ाई करें और स्वच्छता बनाए रखें। गरीब परिवार सरकार की प्राथमिकता में है। सरकारी खजाने पर भी गरीबों का पहला हक है। बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। संबल योजना से गरीबों को सरकार मदद देगी। इतना ही नहीं कोरोना की वैक्सीन भी फ्री में लगाई जाएगी।


सीएम ने इस दौरान स्वच्छता का संदेश देते हुए आसपास साफ-सफाई रखने के लिए कहा। वहीं, सीएम ने आश्वासन दिया कि रोटी कपड़ा और मकान के साथ-साथ दवाइयां भी सरकार उपलब्ध कराएगी। गरीबों की राशन व्यवस्था में कमी नहीं आएगी। उन्हों ने घोषणा की कि तीन साल के कच्चे मकानों को पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा।