Madhya Pradesh

पतियों द्वारा पत्नियों के अंग काटने की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री हुए सख्त

राज्य में बीते 3 सप्ताह के दौरान पतियों द्वारा अपनी पत्नियों के अंग काटने के तिन मामले सामने आ चुके हैं. तीन मामले सामने आने के बाद ऐसे मामलों में कठोर कानून बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा अत्यंत चिंता का विषय है. सभ्य मानव समाज में इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ऐसी घटनाओं में चुप नहीं बैठ सकती. पति द्वारा पत्नी का अंग भंग किए जाने की घटना आती है तो यह विश्वास का खून है. इस पर सख्त कानून बनना चाहिए. मैंने बैठक में अफसरों को 3 निर्देश दिए हैं. इस तरह की घटनाओं में आईपीसी की धारा 307 से ज्यादा कड़े प्रावधान करने के लिए कहा है. हम समाज में ऐसा ना हो, इसके लिए लोगों को जागरूक करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी जिन महिलाओं के अंग भंग हुए हैं, उनके लिए एक वेलफेयर स्कीम होनी चाहिए. मैंने बीते दिनों में जो अंग भंग की तीन घटनाएं सामने आई हैं, उनमें पीड़ित महिलाओं को 4-4 लाख की सहायता राशि देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा के सभी मामलों में सख्त प्रावधान होंगे. भारत सरकार की ऊर्जा योजना के तहत 700 थानों में महिला डेस्क बनाए जाएंगे