Madhya PradeshNational

केंद्र सरकार ने दिल्ली में बनाया कंट्रोल रूम ,6 राज्यों तक पहुंचा बर्ड फ्लू का खतरा ..

Bird Flu Updates: 6 कोरोना की आफत जब कम होती दिखी है तो देश के कई राज्यों में अब बर्ड फ्लू (Bird Flu in India) का खतरा मंडराने लगा है. फिलहाल 6 राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं जिसके बाद केंद्र की मोदी सरकार भी ऐक्शन में है. अब दिल्ली में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. यह कंट्रोल रूप रोजाना उन कदमों पर नजर रखेगा जो राज्य सरकारों द्वारा बर्ड फ्लू को देखते हुए उठाए जाएंगे.

बता दें कि फिलहाल राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, हरियाणा और गुजरात और केरल में बर्ड फ्लू (Bird Flu in India) के मामले मिल चुके हैं. अब केंद्र सरकार ने पशुपालन और डेयरी विभाग के साथ मिलकर दिल्ली में कंट्रोल रूम बनाया है. अब 6 राज्यों में पोल्ट्री फार्म और तालाबों के अलावा प्रवासी पक्षियों पर प्रशासन विशेष निगरानी कर रहा है.