National

बाढ़ में बचाव के लिए केंद्र सरकार ने की तैयारी, NDRF की 90 टीमों को किया गया तैनात

नई दिल्ली. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने देशभर में बाढ़ बचाव कार्यों के लिए 90 से अधिक टीमों को तैनात किया है. कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इनका मुख्य ध्यान लोगों और सामान की संक्रमणमुक्ति पर केंद्रित होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने नॉर्थ ब्लॉक में अपने कार्यालय में शुक्रवार को देश में मानसून की बारिश और बाढ़ के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को जान-माल का नुकसान रोकने के लिए अच्छी तरह से योजना बनाने के निर्देश दिए हैं.

90 टीमें तैनात
एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने सामाचार एजेंसी ‘पीटीआई’ से कहा, ‘हमने बाढ़ से बचाव संबंधित कार्यों के लिए देशभर में 90 से अधिक टीम तैनात की हैं.’बाढ़ बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की एक टीम में करीब 45 कर्मी होते हैं और यह उपकरणों और नौकाओं से लैस होती हैं.