जारी हुआ CBSE का 12th क्लास का रिजल्ट
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं.
बता दें, कोरोना के कारण इस साल 12वीं की परीक्षा नहीं हुई थी, इसलिए एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किए गए हैं. छात्रों को रिजल्ट से पहले रोल नंबर देखना होगा. उसके बाद ही अपनी 12वीं की मार्कशीट देख सकेंगे.
कैसे करें रोल नंबर डाउनलोड
– कक्षा 12 के लिए, छात्रों को अपने माता, पिता के नाम के साथ-साथ उनके स्कूल कोड की भी आवश्यकता होगी. छात्र अपने-अपने स्कूल में कॉल करके अपना स्कूल कोड चेक कर सकते हैं. (इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें रोल नंबर)
CBSE Results 2021 Class 12th: यहां चेक करें 12वीं का रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in. पर जाएं.
स्टेप 2- “CBSE Results 2021 Class 12th” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
CBSE Class 12th Result 2021: जानें कब, कहां और कैसे देख सकेंगे अपनी मार्कशीट, देखें ये वेबसाइट्स
कैसे तैयार हुई कक्षा 12वीं की मार्कशीट
इस साल कक्षा 12वीं में 12 लाख से भी ज्यादा छात्र शामिल थे, जिनके परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इस बार कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं कराई जा सकीं थी. ऐसे में मूल्यांकन के लिए CBSE ने 40%+30%+30% का एक फार्मूला तैयार किया था. 40 % वेटेज 12वीं कक्षा के यूनिट टेस्ट/मिड-टर्म परीक्षा/प्री-बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों का है. 30% वेटेज 11वीं कक्षा के फाइनल परीक्षा में प्राप्त अंकों का है. 10वीं कक्षा के पांच विषयों में से तीन बेस्ट प्राप्त अंकों का 30 % वेटेज मिलेगा. जो छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें अगस्त में परीक्षाएं देने का अवसर दिया जाएगा.