Entertainment

सुशांत केस में सामने आया बंटी सजदेह का नाम, विराट से लेकर युवराज तक है इनके दोस्त

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले आए दिन नए मोड़ आते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में अब मुंबई के मशहूर सेलिब्रटी मनेजमेंट कंपनी के मालिक बंटी सजदेह का भी नाम शामिल हो गया है. आपको बता दें, सुशांत कि पूर्व मैनेजर बंटी की कंपनी में ही काम किया करती थीं. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो गुरुवार को सीबीआई ने बंटी से करीब तीन घंटे तक की पूछताछ की. दिशा ने 8 जून को मुंबई में अपने घर से कूद कर आत्महत्या कर ली थी.

View this post on Instagram

Happy Birthday Karan 🥂 🥳 🎉 Keep Shining 🙌 😎 🤗

A post shared by Bunty Sajdeh (@buntysajdeh) on

बंटी सजदेह मुंबई के मशहूर सेलिब्रटी मनेजमेंट कंपनी के डायरेक्टर हैं. सुशांत का सारा काम यही कंपनी देखा करती थी. बंटी वैसे तो सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के भाई हैं. इतना ही नहीं बंटी मुंबई में रहकर विराट कोहली से लेकर भारत के कई बड़े खिलाडियों और सितारों के साथ काम करते हैं. बंटी ने युवराज सिंह की मैनेजर रहीं अंबिका चौहान से शादी की थी. लेकिन चार साल बाद दोनों में तलाक में हो गया.

देखना होगा सुशांत के केस में CBI को बंटी से क्या बाते पता चली होंगी. इन दिनों सीबीआई रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, सुशांत के कुक नीरज सिंह, केशव और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से लगातार पूछ-ताछ कर रही है.