Gwalior newsMadhya Pradesh

शहर मे बढ़ते ऑनलाइन ठगी के मामले

ग्वालियर: कुछ ही दिनों के अंतराल से शहर में 3 लोगो से ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आए है .सिटी सेंटर के कैलाश विहार में रहने वाली दीप्ति जादौन को गुरुवार दोपहर 1 बजे मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि वह बैंक की मुंबई स्थित वेरीफिकेशन ब्रांच से बोल रहा है. सभी ग्राहकों का वेरीफिकेशन किया जा रहा है। ऐसा न करने पर खाता ब्लॉक हो जाएगा. दीप्ति ने पूरी जानकारी फोन पर बता दी. इसके बाद आए ओटीपी भी बता दिए. उनके खाते से 1.17 लाख रुपए भी निकल गए, लेकिन पता नहीं लगा.

दूसरा मामला आया जो सतीश शिवहरे निवासी सिकंदर कंपू किराना कारोबारी हैं. उनके यहां फोटोकॉपी मशीन भी लगी है. इसके लिए उन्हें पांच प्रिंटर खरीदने थे. वह ऑनलाइन सर्च कर रहे थे, तभी एक वेबसाइट पर पांच प्रिंटर मात्र 50 हजार रुपए में मिल रहे थे. उन्होंने दिए नंबर पर कॉल किया। जिस युवक ने कॉल उठाया उसने कहा कि अगर पूरा भुगतान एक साथ कर देंगे तो 5 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. सतीश ने खाते में 45 हजार रुपए डाल दिए. इसके बाद वह नंबर बंद हो गया. उन्होंने शुक्रवार को माधौगंज थाने में शिकायत की.

तीसरा मामला दीनदयाल नगर निवासी एंड्रयू मसीह का है जो होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने खाना ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए गूगल पर सर्च किया. इस दौरान एक एसएमएस आया, जिसमें एनीडेस्क एप डाउनलोड करने पर एक हजार पॉइंट मिलने की बात लिखी थी. एंड्रयू ने इसे डाउनलोड कर पूरी जानकारी भर दी. कुछ देर बाद खाते से 30 हजार रुपए निकल गए. उन्होंने अपना खाता ब्लॉक कराया और क्राइम ब्रांच थाने में शिकायत की.