BhopalLatest

मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद : ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान से मीटिंग करेंगे

भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 दिन बाद फिर सोमवार को दिल्ली से भोपाल आएंगे। यहां उनकी दोपहर डेढ़ बजे से लेकर दोपहर सवा दो बजे तक करीब 45 मिनट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मीटिंग रहेगी। ऐसे में अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। इससे पहले सिंधिया 19 नवंबर को भोपाल आए थे। उपचुनाव में हारे 3 मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं और इन्हें फिर से निगम मंडलों में जगह देने की चर्चा जोर पकड़ रही है। इसमें दो मंत्री इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया सिंधिया खेमे के माने जाते हैं, वहीं खेमे से बाहर एदल सिंह कंषाना को भी मंत्री का दर्जा देने की कोशिश शिवराज सरकार की रहेगी।


हारे हुए लोगों को पद दिलाने की चिंता
ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से सोमवार सुबह साढ़े 10.30 बजे फ्लाइट से भोपाल पहुंचेंगे। स्थानीय कार्यक्रम के बाद दोपहर डेढ़ बजे वह सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलेंगे। जानकारों की माने तो उनकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि उनके हारे लोगों को सरकार में पद मिल जाए। इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया शिवराज सरकार में मंत्री थे। तीनों की उपचुनाव में हार हुई है। सभी सिंधिया के कहने पर पद और विधायकी छोड़ कर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे। ऐसे में चर्चा है कि इन दोनों को किसी बोर्ड या निगम में जगह दी जा सकती है।