Madhya Pradesh

उपचुनाव: कोरोना से बेपरवाह केंद्रीय मंत्री तोमर ने सड़क किनारे खाई पानी पूरी

भिंड। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी रंग चढ़ रहा है। नेताओं के धुंआधार दौरे जारी हैं। कोरोना के डर से बेपरवाह होकर जनता के बीच ये नेता कुछ भी करने को तैयार हैं। बुधवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के भिंड जिले में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोमर भी सड़क से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने सड़क किनारे चाट के ठेले पर पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ पानी पूरी खाई।
भिंड के गोहद चौराहे पर केंद्रीय मंत्री तोमर को अपने समर्थकों के साथ पानी पूरी खाते देखकर लोग कुछ देर ठिठक गए। साथ ही केंद्रीय मंत्री का अपने समर्थकों के साथ चाट के ठेले पर पानी पूरी खाना बदलते हालात का संदेश देने वाला भी है। मतलब कोरोना का डर भी अब कम हुआ है।

‘ अपने अहंकार की वजह से गई कमलनाथ सरकार’
नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कमलनाथ सरकार के दौरान जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा और अपमान हो रहा था। इसी से तंग आकर जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस की सरकार गिराई। कांग्रेस सरकार प्रदेश का विकास छोड़कर अपने ही विकास में लग गई थी। किसानों से झूठ बोलकर कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाई और किसानों का कर्जा माफ भी नहीं किया। बेरोजगारों को 4000 रुपए महीना भत्ता भी नहीं दिया। सिंधिया ने जब दो लाख तक की कर्जमाफी की बात कही, तो उनकी बात को न सिर्फ अनसुना किया गया, बल्कि सड़क पर उतरने की चुनौती देकर उनका अपमान किया गया।

किसानों को भड़का रही है कांग्रेस
तोमर ने कहा कि यह देश कृषि प्रधान देश है और मोदी जी ने किसानों के विकास की चिंता करते हुए ढेरों योजनाएं लागू करके उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया। अब राहुल गांधी इसका विरोध कर किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने 6000 रुपये प्रति वर्ष किसानों के खातों में पहुंचाने की योजना तैयार की और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4000 रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा की है। अब मध्यप्रदेश प्रति वर्ष 10 हजार रुपए किसानों के खातों में सीधे पहुंचाए जाएंगे।