Madhya Pradesh

उपचुनाव : 20 दिन में जमा हुए 28, 502 हथियार; जिले में कुल लाइसेंसी हथियारों की संख्या 31 हजार 600 है

ग्वालियर। लाइसेंसी हथियार जमा करने के लिए दी गई कुल 20 दिन की समय सीमा गुरुवार 8 अक्टूबर को खत्म हो गई। एडीएम किशोर कन्याल ने कहा कि गुरुवार शाम तक 28 हजार 502 लाइसेंस अलग-अलग थाने व पुलिस लाइन में जमा हो चुके थे। उन्होंने कहा कि जो रह गए हैं उनमें बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित और पेंशनर्स शामिल हैं।
इसी कारण पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है कि किस थाना क्षेत्र में कितने लोगों ने बार-बार डेट बढ़ाने के बाद भी हथियार नहीं जमा कराए हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल लाइसेंसी हथियारों की संख्या 31 हजार 600 है।