उपचुनाव : सुरखी से कांग्रेस प्रत्याशी पारुल जनसंपर्क के दौरान किचन तक पहुंची, साथ खाना बनाया और परोस कर खिलाया
भोपाल/सुरखी। मध्य प्रदेश उपचुनाव की चर्चित सीटों में से एक सुरखी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू मंगलवार को जनसंपर्क के दौरान एक घर के किचन में पहुंच गईं। उन्होंने घर की महिलाओं के साथ न केवल खाना बनवाया, बल्कि बाद में परोस कर घर के लोगों के साथ बैठकर खाना खाया और खिलाया भी। सागर की सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ कांग्रेस से टिकट लेकर चुनाव मैदान में हैं पारुल साहू।
सागर जिले का है, जहां जैसीनगर में कमलनाथ की सभा के बाद सुरखी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू प्रचार पर के लिए निकलीं तो एक मकान में खाना बन रहा था, जहां पारुल साहू ने किचन में पहुंचकर पहले तो उनके खाना बनाने में मदद की। इसके बाद उनके परिवार के साथ वह भी खाना खाने बैठ गईं। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।