Tech

1 हज़ार से भी कम कीमत पर खरीदें ये जबरदस्त फोन 1 साल की वारण्टी के साथ

आज के समय में अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन है और साधारण सेल फोन खरीदने के बारे में कोई भी नहीं सोचता है। इसके बावजूद कई लोगों को सिर्फ कॉलिंग के लिए सामान्य फोन की जरूरत पड़ती है क्योंकि स्मार्टफोन उतनी बैटरी नहीं दे पाते या उसमें आप दूसरे काम कर रहे होते हैं। ऑनलाइन क्लास के दौर में सामान्य परिवार के माता-पिता अपना स्माटफोन बच्चों को देकर खुद सेलफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं। अगर आप कोई सस्ता फोन खरीदना चाहते हैं तो भारतीय बाजार में ऐसे कई फोन हैं जो आपकी जरूरत पूरी कर सकते हैं। साथ ही इनकी कीमत हजार रुपये से भी कम है।

LAVA A1 Josh

लावा का यह फोन 4 MB RAM और 1 KB स्टोरेज के साथ 1.8 इंच की QVGA डिस्प्ले और 800mAh की बैटरी देता है। साथ ही कंपनी इस फोन पर एक साल की वारंटी और एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी देती है।फ्लिपकार्ट पर यह फोन 955 रुपये में मिल रहा है।

Micromax X412

माइक्रोमैक्स का यह फोन 32 MB RAM और 32 MB स्टोरेज के साथ 1.77 इंच की डिस्प्ले देता है। वहीं इसमें 800mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी इस फोन में एक साल की वारंटी भी देती है। इसकी कीमत 849 रुपये है।

DETEL D1 Guru

32 MB RAM और 32 MB स्टोरेज वाले इस फोन में डिटेल कंपनी 1.8 इंच की डिस्प्ले देती है। साथ ही, फोन में 1000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 0.3MP का रियर कैमरा है। 725 रुपये में मिलने वाले इस फोन के साथ कंपनी एक साल की वारंटी देती है।

Itel IT2163

आईटेल के इस फोन में 4 MB RAM और 4 MB स्टोरेज मिलता है। इसमें 32 GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। इस फोन में 1.8 इंच की डिस्प्ले है और SC6531E प्रॉसेसर दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 1000 mAh की लिथियम आयन बैटरी है। कंपनी इस फोन के साथ एक साल की वारंटी एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी देती है। अमेजन पर यह फोन 950 रुपये में मिल रहा है।

KARBONN K19 Rock

कार्बन का यह फोन 32 MB RAM और 32 MB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 16 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 1.8 इंच की डिस्प्ले है और 0.3MP का रियर कैमरा दिया गया है। 1750mAh की बैटरी लंबे समय तक कॉलिंग की सुविधा देती है। साथ ही कंपनी फोन पर एक साल की वारंटी और एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी देती है। अमेजन पर यह फोन 935 रुपये में मिल रहा है।