National

दिल्ली में बारिश से मिंटो ब्रिज में बस डूबी, सड़क पर युवक का शव तैरता मिला

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के निवासियों की रविवार सुबह की भारी बारिश और बादलों की से उमस भरी गर्मी से राहत मिली। बारिश के कारण पारा कई डिग्री नीचे गिर गया।

मूसलाधार बारिश से दिल्ली के निचले इलाकों और सड़कों पर जलभराव से यातायात की आवाजाही बाधित हो सकती है। मिंटो ब्रिज के अंडरपास में पानी भर गया है जिससे डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई और दो ऑटो भी जलभराव में फंस गए। यहीं पर एक युवक का शव भी बरामद हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां भरे पानी की वजह से ही युवक की डूबने से हुई है। नई दिल्ली यार्ड में काम करने वाले एक ट्रैकमैन ने शव को देख और फिर उसे बाहर निकाला।

दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला ने सुबह साढ़े पांच बजे तक 4.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। पालम मौसम केंद्र ने 3.8 मिमी बारिश दर्ज की। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई।