बज गया उपचुनाव का बिगुल : 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग, 2 को गिनती
राज्य में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग के ऐलान के मुताबिक खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, जोबट, रैगांव विधानसभा में 30 अक्टूबर को मतदान होगा.
खबर के अनुसार, 1 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 8 अक्टूबर तक नामांकन भरे जाएंगे. वहीं 13 अक्टूबर को नाम वापस लिया जा सकेगा. 30 अक्टूबर को मतदान होने के बाद 2 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक 5 नवंबर से पहले उपचुनाव पूरे होने हैं.
अन्य राज्यों में भी होने हैं उपचुनाव
बता दें कि मध्य प्रदेश के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश दादर नागर हवेली और दमन दीव, हिमाचल प्रदेश में भी एक-एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. वहीं आंध्र प्रदेश में एक सीट पर, असम में 5 सीट पर, बिहार में 2 सीट पर, हरियाणा में एक और हिमाचल प्रदेश में 3 सीट पर, कर्नाटक में दो, महाराष्ट्र में एक, मेघालय में 3, मिजोरम में एक, नागालैंड में एक, राजस्थान में दो, तेलंगाना में एक, पश्चिम बंगाल में 4 सीटों पर उपचुनाव होने हैं.
हाईकोर्ट ने किया था उपचुनावों का रास्ता साफ
गौरतलब है कि बीते दिनों मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी. जिसमें खंडवा लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बाद कराए जाने की अपील की गई थी. हालांकि हाईकोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद उपचुनाव होने का रास्ता साफ हो गया था.