Ajab GajabMadhya Pradesh

भैंस चोरी हो रही हैं, मांगी जा रही है फिरौती, पुलिस नहीं आकर रही कोई कार्यवाही

मध्य प्रदेश अजब-गजब क्यों है. इसे ऐसे समझ लीजिए कि एक विधायक को भैंसे चोरी पर पुलिस को कार्रवाई के लिए कहना पड़ रहा है. पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही तो उच्च अधिकारियों से शिकायत करनी पड़ रही है.

एसपी पंकज श्रीवास्तव से फोन बात करते हुए कुणाल चौधरी शिकायत करते हैं कि, ‘मैं कुणाल चौधरी बात कर रहा हूं, मेरे पास 50-100 किसान हैं. जो भैंसें चोरी होने से परेशान हैं. कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में भैंसे सुरक्षित नहीं हैं. क्षेत्र की जनता भैंसों के अपहरण परेशान है. उनके साथ लगातार फिरौती वसूली जा रही है. पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.’ विधायक चौधरी ने कहा कि यहां ऐसा लग रहा है जैसे सबकुछ मिलीभगत से चल रहा है.

एसपी से बातचीत करते हुए कुणाल चौधरी का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. ग्रामीण भैसें चोरी का दर्द विधायक को बताते हैं. जिसके बाद विधायक चौधरी एसपी से बात करते हैं. वे कहते हैं कि मेरी विधानसभा में हर दिन भैंसों का अपहरण हो रहा है. किसानों ने फिरौती मांगी जाती है. जब शिकायत की जाती है, तो पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. कंजर भैंसों का अपहरण करते हैं. मेरे पास रोजाना सैकड़ों शिकायतें आ रही हैं.