लॉन्च से पहले उठाया पर्दा, बॉस सिद्धार्थ लाल ने Royal Enfield की Hunter 350 की दिखाई झलक !
रॉयल एनफील्ड (Royal enfield) की नई मोटरसाइकल हंटर 350 (Hunter 350) के लुक से पर्दा उठ गया है और इस हफ्ते रविवार 7 अगस्त को इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा। बैंकॉक में रॉयल एनफील्ड के एमडी सिद्धार्थ लाल ने नई बाइक हंटर 350 की पहली झलक दिखाई। आप भी जानें रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के लुक और फीचर्स के साथ ही संभावित प्राइस डिटेल्स।
हाइलाइट्स
- रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक हो सकती है
- देखने में काफी आकर्षक और फीचर्स में होगी धांसू
- 7 अगस्त को हंटर 350 की कीमत का होगा खुलासा
नई दिल्ली।
Royal enfield Hunter 350 Look Features: रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकल हंटर 350 की पहली तस्वीर आ गई है, जिससे कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये रिवील किया है। जी हां, इस हफ्ते रविवार 7 अगस्त को आधिकारिक लॉन्च से पहले रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के लुक से पर्दा उठ गया है और अब इसकी कीमत और खासियत का खुलासा होने वाला है। बैंकॉक की हसीं वादियों में सिद्धार्थ लाल ने बेहद खास अंदाज में एक टीवीसी शूट के दौरान रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को दुनिया के सामने पेश किया, जिसके बारे में लंबे समय से चर्चा चल रही है कि यह कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकल हो सकती है।
सबसे किफायती!
इस हफ्ते 7 अगस्त की शाम रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा और इसे बुलेट 350 की सिबलिंग के तौर पर पेश करने की तैयारी है। फिलहाल आपको हंटर 350 के बारे में बताएं तो कंपनी की ‘J’ प्लैटफॉर्म पर बेस्ड इस बाइक में 399cc का सिंगल सिलिंडर इंजन होगा, जो कि 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। हंटर 350 को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे किफायती बाइक हो सकती है और इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये से लेकर 1.7 लाख रुपये के बीच रह सकती है।
लुक-फीचर्स और वेरिएंट्स
अब आपको रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के लुक, फीचर्स और वेरिएंट्स के बारे में बताएं तो इसमें राउंड शेप हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, राउंड शेप इंडिकेटर, सिंगल पीस सीट, प्लास्टिक साइड बॉक्स, टियरड्रॉप शेप फ्यूल टैंक, डुअल चैनल एबीएस, 300 एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक, ड्रम रियर ब्रेक, 17 इंच की स्पोक अलॉय व्हील, 150 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक जैसी बाहरी खूबियों के साथ ही ट्रिपर नैविगेशन जैसे फीचर भी दिख सकते हैं। हंटर 350 को हंटर रेट्रो (Hunter 350 Reteo), हंटर मेट्रो (Hunter 350 Metro) और हंटर मेट्रो रेबेल (Hunter 350 Metro Rebel) जैसे वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है, जिनके काफी सारे आकर्षक कलर ऑप्शंस होंगे।