ये हैं बॉलीवुड के 10 सबसे लंबे किसिंग सीन, तोड़ डाले सबके रिकॉर्ड, देखिए
बॉलीवुड में इन दिनों फिल्मों में किसिंग सीन की चर्चा खूब होती है, जहां फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे भी हैं जो अपनी किसिंग सीन को लेकर ही हिट हुए हैं. आइए जानते हैं बॉलीवुड के सबसे लबें किसिंग सीन के बारे में जिसने तोड़ डाला रिकॉर्ड.

बॉलीवुड में आजतक का सबसे लंबा किसिंग सीन का रिकॉर्ड आमिर खान और करिश्मा कपूर के नाम है जो उन्होंने अपनी फिल्म रजा हिंदुस्तानी में किया था. इस सीन को लेकर खूब कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी.

बॉलीवुड का सबसे पहला किसिंग सीन 1933 में आई फिल्म कर्मा देखने को मिला था ये सीन देविका रानी और एक्टर हिमांशू राय के बीच फिल्माया गया था.

फिल्म धूम के लिए लोगों में बहुत ही अलग तरह का क्रेज देखा गया था, जहां इस फिल्म में अपनी शादी से ठीक पहले ऐश्वर्या राय ने ऋतिक रोशन को एक लंबा किसिंग सीन दिया था. जिसे लेकर खूब विवाद भी हुआ.

बाहुबली 2 में हमें प्रभास और अनुष्का के बीच एक खूबसूरत सा किसिंग सीन देखने को मिला था.

शाहिद कपूर और करीना कपूर ने फिल्म जब वी मेट में किया था बेहद पैशनेट किस.

वहीं दीपिका पादुकोण ने भी ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर के साथ फिल्म ये जवानी है दीवानी में बेहद सिजलिंग किसिंग दिया था.

फिल्म राम-लीला में रणवीर सिंह और दीपिका अब तक का सबसे हॉट किसिंग सीन देखने को मिला था.

फिल्म जिंदगी न मिलेंगी दोबारा में ऋतिक और कैटरीना कैफ ने किया था बेहद हॉट किस.

रणवीर सिंह ने अपनी डेब्यू फिल्म बैंड बाजा बारात में अनुष्का शर्मा को किया था गजब का किस

इमरान हाशमी की फिल्म मर्डर शायद ही किसी को न याद हो मल्लिका शेरावत के साथ इमरान का वो कुछ ऐसा वायरल हुआ है कि ये एक फैशन बन गया. तबसे इमरान अपनी हर फिल्म में किसिंग सीन जरुर करते हैं.

शाहरुख खान ने अनुष्का शर्मा के साथ जब हैरी मेट सेजल में दिया था किसिंग सीन.