उफनाते नाले में बहे जीजा-साले के शव 18 घंटे बाद 400 मीटर दूर मिला
देवास। देवास जिले के चंदाना गांव स्थित रपटे पर तेज बहाव में कार समेत बहे जीजा-साले का शव 18 घंटे बाद रविवार सुबह करीब मिला। नाले का पानी उतरने के बाद घटनास्थल से करीब 400 मीटर दूर कार दिखाई दी। इसके बाद पुलिस परिजन के साथ मौके पर पहुंची और कार से दोनों को बाहर निकाला। एसडीएम प्रदीप सोनी के अनुसार कार के टूटे कांच को देखकर लग रहा है कि दोनों ने कांच तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की थी।
शनिवार दोपहर बही थी कार
शनिवार दोपहर करीब 12.20 बजे ओमप्रकाश कुमावत और उनका साला योगेश पटेल लोहारी गांव जा रहे थे। देवास के चंदाना में नाले के रपटे पर तेज बहाव के बीच कार से निकलने का प्रयास करते समय ये दोनों कार समेत बह गए। चंदाना गांव के लोग कुछ दूर तक दौड़े भी, लेकिन बहाव तेज होने से कार तेजी से बहती गई और आगे जाकर डूब गई। देवास से एडीएम प्रकाश चौहान, एसडीएम प्रदीप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोपहर करीब 3 बजे रेस्क्यू हुआ और शाम तक दोनों की तलाश की गई लेकिन कुछ पता नही चला ।
चंदाना गांव के प्रत्यक्षदर्शी धनराज पटेल और उनके भाई वैभव पटेल ने बताया कि हम दोनों भाई नाले का उफान देख रहे थे। तभी मेंडकीचक की तरफ से कार आई। तेज गति को देखते हुए हम आधी सड़क पर खड़े होकर उन्हें हाथ से इशारा किया लेकिन कार की रफ्तार कम नहीं हुई और वो हमारे पास से निकलते हुए उफनते नाले से निकलने का प्रयास किया। बीच पुलिया तक कार पहुंची और तेज बहाव के साथ नाले में बह गई। हम दोनों भाई और ग्रामीण भी दौड़े, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद कार डूबने लगी। कार में सवार दोनों कांच तोड़कर निकलने का प्रयास करते दिखे, लेकिन फिर कार डूब गई।