BhopalMadhya Pradesh

बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 14 सितंबर से

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 14 सितंबर से होंगी। एमपी बोर्ड ने टाइम टेबल जारी कर दिया है। टाइम टेबल www. mpbse.nic.in पर देखा जा सकता है। परीक्षाएं 14 सितंबर से शुरू होकर 22 सितंबर तक चलेंगी. 10वीं और 12वीं बोर्ड की ये पूरक परीक्षा, परीक्षा केंद्रों पर होंगी।

माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) ने बोर्ड की पूरक परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। सभी 51 जिलों में जिला और ब्लॉक स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. हाई स्कूल परीक्षार्थियों के लिए 419 और हायर सेकेंडरी के पूरक परीक्षार्थियों के लिए 430, हायर सेकेंड्री व्यावसायिक परीक्षा के पूरक परीक्षार्थियों के लिए 58 परीक्षा केंद्र प्रदेश भर में बनाए गए हैं। इस साल हाई स्कूल के 1,37,912 छात्र, हायर सेकेंडरी के 1,21,645 छात्र और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक के 2714 छात्र पूरक परीक्षा में शामिल होंगे।