ग्वालियर में अटल स्मृति मंच द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर
ग्वालियर: अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर फैसिलिटेशन सेंटर, मेला ग्राउंड ग्वालियर में अटल स्मृति मंच द्वारा रक्त दान शिविर आयोजित किया गया. शिविर में ग्वालियर के काफी लोगों ने अपना योगदान दिया और बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जनता का कहना है रक्त दान करने से कोई कमजोरी नहीं होती है बल्कि ख़ुशी मिलती है की हमारा रक्त किसी की ज़िंदगी बचा सकता है.
चिकित्सकों की सलाह
रक्तदान द्वारा किसी को नवजीवन देकर जो आत्मिक आनन्द मिलता है उसका न तो कोई मूल्य ऑंका जा सकता है न ही उसे शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है. चिकित्सकों का यह मानना है कि रक्तदान खून में कोलेस्ट्रॉल की अधिकता रक्त प्रवाह में बाधा डालती है. रक्त दान शरीर द्वारा रक्त बनाने की क्रिया को भी तीव्र कर देता है. रक्त के कणों का जीवन सिर्फ 90 से 120 दिन तक का होता है. प्रतिदिन हमारे शरीर में पुराने रक्त का क्षय होता रहता है और नया रक्त बनता जाता है.