Entertainment

बदले की कहानी है Black Widows

अगर आप इस वीकेंड कुछ नया और क्राइम थ्रिलर देखने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी वेबसीरीज का रिव्यू करने जा रहे हैं जिसमें आपको थ्रिलर क्राइम और ड्रामा का फुल डोज मिलने जा रहा है. जी5 पर शुक्रवार को रिलीज हुई  वेबसीरीज ब्लैक विडो में उन 3 सहेलियों वेरा (मोना सिंह), कविता (शमिता शेट्टी) जया (स्वास्तिका मुखर्जी) की कहानी दिखाई गई है जो अपने पतियों के अत्याचारों से परेशान हो गई हैं.

 कहानी
ब्लैक विडो ऐसी महिलाओं को कहते हैं जो अपने प्रेमी के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं लेकिन जी 5 की ये सीरीज इस शब्द के मतलब को अलग ही लेवल पर ले जाती दिखाई दे रही है. सीरीज के पहले एपिसोड में कहानी की शुरुआत होती है जिसमें इन तीनों सहेलियों के पतियों की मोटरबोट में विस्फोट हो जाता है. फिस्फोट के बाद होती है पुलिस की एंट्री पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही होती है कि कहानी में कुछ नए चेहरे सामने आते हैं. कहानी आगे बढ़ती है सौदेबाजी  ब्लैकमेलिंग से होते हुए आगे बढ़ती है लेकिन कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है. जब तीनों पत्नियों ने अपने पतियों को मारने का जो प्लान बनाया था वो पूरी तरह से सटीक नहीं हुआ. उन तीनों महिलाओं में से एक का पति वापिस लौट आता है. अब ये तीनों महिलाए उससे कैसे निपटती हैं ये देखने के लिए आपको ये सीरीज देखनी पड़ेगी.