Gwalior newsMadhya Pradesh

ग्वालियर की कैंसर पहाड़िया में विलुप्त प्रजाति का ब्लैक पैंथर दिखा

ग्वालियर। ग्वालियर कैंसर पहाड़िया के जंगल में विलुप्त और दुर्लभ प्रजाति का ब्लैक पैंथर मिलने से वन विभाग और वन्य जीव प्रेमियों एक नया उत्साह दिख रहा है। ग्वालियर में ब्लैंक पैंथर मिलने की पुष्टि वन विभाग ने की है। ब्लैक पैंथर की तस्वीरें घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं।

ग्वालियर के कैंसर पहाड़िया के जंगल में एक ब्लैक पैंथर दिखने से वन विभाग और वन्य जीव प्रेमियों उत्सकुता है। वहीं इलाके के लोग दहशत में हैं। जंगल से सटा ये रिहायशी इलाका है, जहां एक मकान के बाहर लगे cctv कैमरे में ब्लैक पैंथर की तस्वीरें कैद हुई हैं। वन विभाग ने पैंथर होने की सूचना पर जंगल में तलाशी शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों को इलाके में बाहर और अकेले नहीं निकलने की सलाह दी है।

कैंसर पहाड़िया के पास स्थित न्यू विजय नगर में रहने वाले चन्द्र प्रकाश मल्होत्रा के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा है. गुरुवार शाम सीसीटीवी रिकॉर्डिंग देखने के दौरान उन्हें फुटेज में एक काली बड़ी बिल्ली की तरह का जानवर घूमता दिखा। जानवर देखने में ब्लैक पैंथर की तरह था। लेकिन उन्हें यकीन नहीं हुआ कि इस इलाके में ब्लैक पैंथर हो सकता है। यह सीसीटीवी रिकॉर्डिंग 29 सितम्बर रात 8 बजे की थी। चन्द्र प्रकाश कैंसर हॉस्पिटल में मेल नर्स हैं। उन्होंने पैंथर के देखे जाने की जानकारी अपने पड़ौसियों को दी और फिर वन विभाग को इसकी जानकारी दी।

वन विभाग ने की पुष्टि

वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे कर लगातार आसपास के इलाके की सर्चिंग में जुट गए हैं। वन विभाग की टीम को सर्चिंग के दौरान पैंथर के पैरों के निशान मिले हैं। डीएफओ अभिनव पल्लव ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है कि सीसीटीवी में कैद तस्वीरें ब्लैक पैंथर की हैं।

वन विभाग ने दी एहतियात बरतने की सलाह
वन विभाग की टीम ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद इलाके की सर्चिंग शुरू कर दी है। उसने स्थानीय लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी हैं। साथ ही खासतौर पर बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने देने की सलाह दी है। लोगों को इलाके में मॉर्निंग वॉक पर न आने की हिदायत दी जा रही है। इस इलाके में 2 निजी अस्पताल, नर्सिंग हॉस्टल, रेस्टोरेंट और रिहायशी बस्ती है। करीब दस हज़ार लोगों का यहां आना जाना होता है, लिहाजा पुलिस ने भी यहां गश्ती बढ़ा दी है।