ब्लैक फंगस राजकीय महामारी घोषित
पिछले दो सालों में प्रदेश में दो महामारी आ चुकी हैं. पहले कोरोना और अब ब्लैक फंगस. कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बाद इसे महामारी घोषित किया गया था. वहीं कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान ब्लैक फंगस के मरीज भी तेजी से बढ़ने लगे. जिसे देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने इस बीमारी को भी राजकीय महामारी घोषित कर दिया.
ब्लैक फंगस महामारी घोषित
क्राइसिस मैनेजमेंट व जिला कलेक्टरों के साथ हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने एक महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ब्लैक फंगल इन्फेक्शन को महामारी घोषित किया जाता है. इस बीमारी से जूझ रहे मरीजों के इलाज के लिए अच्छी से अच्छी से व्यवस्था की जाए. जिन मरीजों का ऑपरेशन हुआ है, सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें एम्फोटेरिसिन बी समय पर मिल जाए.
मध्य प्रदेश के अलावा इन राज्यों में भी ब्लैक फंगस महामारी
मध्य प्रदेश से पहले देश के कई राज्यों ने भी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया. जिनमें राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, तेलंगाना शामिल हैं. अन्य राज्यों को भी इस बीमारी को लेकर हाई अलर्ट पर रखा गया. वहीं केंद्रीय राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार भी इस पर विचार कर रही है. वहां भी मरीज तेजी से बढ़ने लगे है. देशभर में लगभग 9400 लोग ब्लैक फंगस से पीड़ित हो चुके हैं. जिनमें से 235 लोगों की जान भी जा चुकी है.