BhopalMadhya Pradesh

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के साथ शुरू होगा भाजपा का प्रचार अभियान

भोपाल। भोपाल में भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की अहम बैठक मध्य प्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा की गयी। इसमें तय हुआ कि पार्टी पीएम मोदी के दो बड़े कार्यक्रम करेगी और फिर चुनाव वाले इलाकों में 25 सितंबर से घर-घर जाकर संपर्क अभियान चलाएगी।

प्रदेश मुख्यालय भोपाल में हुई इस बैठक में बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह ने बाकी सदस्यों के साथ प्रचार की रणनीति तैयार की। भाजपा 25 सितंबर से घर-घर संपर्क अभियान का आगाज करने जा रही है। लेकिन उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 बड़े कार्यक्रमों के जरिए चुनावी प्रचार का बिगुल बजा दिया जाएगा। आज की इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की तैयारी की गयी।

दिग्गज करेंगे प्रचार
बीजेपी के लिए ये उप चुनाव परीक्षा की घड़ी है। वो इन सीटों को जीतकर ही सत्ता पर कायम रह पाएगी. इसलिए वो आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है। पार्टी के तमाम बड़े दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में कूद रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते सहित तमाम बड़े नेताओं के दौरे एक-दो दिन के अंदर तेज हो जाएंगे और पार्टी का पूरा फोकस 27 सीटों के उपचुनाव पर होगा।


करो या मरो
मध्य प्रदेश में 27 सीटों का उपचुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के लिए करो या मरो का है, क्योंकि इस चुनाव में जो पार्टी जीत दर्ज करेगी वही मध्य प्रदेश की सत्ता पर राज करेगी। यही वजह है कि यह कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश का उपचुनाव विधानसभा या आम चुनाव से ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसमें सरकार के साथ सिंधिया की साख भी दांव पर लगी है। अब देखना यह है कि आखिरकार जनता अपना फैसला किसके पक्ष में सुनाती है।