हाईटेक रथ से प्रचार से भाजपा भरेगी दम
भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीख पास आते ही चुनावी कैंपेन रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में बीजेपी ने अपने प्रचार को हाईटेक बनाने के लिए 28 विधानसभा क्षेत्रों में के लिए हाईटेक वीडियो रथ तैयार करवाए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इन वीडियो रथ को मंगलवार दोपहर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से 28 विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना करेंगे।
ये रथ विधानसभा क्षेत्रों में जाकर प्रदेश और केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान जनता के बीच करेंगे। इन वीडियो रथ को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि इसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के भाषण की वीडियो टेप ऑटोमेटिक प्ले होती रहेगी। इसके साथ ही जो योजनाएं सरकार ने बीते 5 महीने में मध्यप्रदेश में चलाई हैं या लांच की हैं, उनके बारे में भी जनता को बताया जाएगा। बीजेपी की कोशिश इन वीडियो रथों को पूरे विधानसभा क्षेत्र में घुमाने की है।
क्या खास है रथ में
ये वीडियो रथ कुछ इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि इन्हें किसी भी जगह से खड़ा करके सीधा प्रसारण करने वाली मशीन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वीडियो रथ में इंटरनेट कनेक्शन के जरिए लाइव प्रसारण की सुविधा है। बीजेपी की तैयारी बड़े नेताओं की सभाओं और रैलियों को इन वीडियो रथों के जरिए सीधा प्रसारण करवाने की भी है।