Madhya Pradesh

भाजपा को वोट ना देने पर दबंगों ने गांव छोड़ने को किया मजबूर, दलित परिवार ने लगाया आरोप

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के अधीन झलवासा गांव के एक दलित परिवार ने एसपी ऑफिस के बाहर अपना डेरा डाल लिया है. परिवार का आरोप है कि गांव में ही रहने वाले दबंग धाकड़ समाज के कुछ लोगों ने उपचुनाव में बीजेपी को वोट नही देने पर उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करा दी, जिसके चलते वे गांव में नही रह पा रहे हैं. पीड़ित परिवार ने शिवराज सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के रिश्तेदारों पर दबंगई का आरोप लगाया है.

दरअसल, ग्राम झलवासा में रहने वाले पीड़ित दलित परिवार का आरोप है कि घर के पास रहने वाले दबंग रामकिशन धाकड़ और उसके साथियों ने उपचुनाव में बीजेपी को वोट देने के लिए कहा था. लेकिन दलित परिवार ने स्पष्ट कह दिया के वे बीएसपी को वोट देंगे. इस से नाराज दबंगों ने थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी.

पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस उनरी बात नहीं सुन रही, उल्टे परेशान कर रही है. उनका आरोप है कि उन्हें पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के इशारे पर परेशान किया जा रहा है. इसलिए, जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा, वे एसपी ऑफिस के सामने डेरा जमाए रखेंगे.

शिवपुरी के एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार भूरिया ने बताया कि पीड़ित परिवार के आवेदन के बाद बैराड़ थाने से जानकारी मंगाई है. स्थानीय थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.