Corona VirusMadhya Pradesh

कोरोना की वजह से बीजेपी का ऑफिस बना बफर जोन

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजनीति में कोरोना का तांडव बढ़ता जा रहा है. बीजेपी सरकार में सीएम शिवराज सहित 4 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हैं. इसके बाद मंत्री तुलसी सिलावट, संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, अरविंद सिंह भदौरिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई थी. इनके संपर्क में आए स्टाफ को क्वॉरंटीन रहने को कहा गया है. इसे देखते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यालय को बफर जोन घोषित कर दिया गया है.

आपको बता दें कि वीडी शर्मा और सुहास भगत का स्टाफ बीजेपी दफ्तर में रहता है. दोनों नेताओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके स्टाफ क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं. जिसके बाद दफ्तर को बफर जोन घोषित कर दिया गया है.

बफर जोन होने के कारण बीजेपी दफ्तर में काम करने वाले सारे कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव पदाधिकारियों के संपर्क में आने वालों में निजी स्टाफ और ड्राइवर थे. ये सभी परिसर में बने 10 फ्लैट्स में रहते थे, जो क्वॉरंटीन हो गए हैं.