Madhya Pradesh

दमोह उपचुनाव : बीजेपी के कई नेता हमारे संपर्क में – कांग्रेस

एमपी की दमोह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दलों ने कमर कास ली है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कल 25 मार्च को दमोह का दौरा प्रस्तावित है. जिसके बाद प्रचार में भी तेज़ी आ जाएगी. उनके दौरे से ऐन पहले पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने ये कहकर माहौल गर्मा दिया है कि बीजेपी के कई असंतुष्ट नेता उनके संपर्क में हैं.

कमलनाथ दमोह में पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर उपचुनाव की रणनीति पर मंथन करेंगे. लेकिन कमलनाथ के दौरे से पहले पार्टी की ओर से बड़ा बयान आया है. पीसीसी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा है कि दमोह में बीजेपी के असंतुष्ट नेता कांग्रेस प्रभारियों के संपर्क में हैं और कल कमलनाथ के दमोह दौरे के दौरान भाजपाइयों को कांग्रेस में शामिल करने पर पार्टी कोई फैसला कर सकती है. यह कल होने वाले कमलनाथ के दौरे के बाद तय होगा.

कांग्रेस के कई संगठन के प्रमुख तैनात

कांग्रेस ने बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए अब प्रभारियों और विधायकों के बाद सभी संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों को भी तैनात कर दिया है. पीसीसी के मुताबिक महिला कांग्रेस की मांडवी चौहान, यूथ कांग्रेस के विक्रांत भूरिया, एनएसयूआई के विपिन वानखेड़े और सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रजनी सिंह को दमोह सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ताकि वह दमोह पहुंचकर पार्टी के पक्ष में माहौल बना सकें.

नाराज़गी दूर करने का प्रयास

25 मार्च को कमलनाथ के दौरे के बाद सभी संगठन के नेता और पदाधिकारी सिलसिलेवार दमोह पहुंचकर पार्टी की बैठक और प्रचार करेंगे.दमोह में कांग्रेस ने संगठन के तौर पर नाराजगी दूर करने के लिए पहले ही जिला अध्यक्ष के रूप में मनु मिश्रा को नियुक्त कर दिया है. मनु मिश्रा दमोह सीट पर टिकट के प्रबल दावेदार थे. लेकिन पार्टी ने अजय टंडन को टिकट दे दिया. उनकी जगह संगठन की जिम्मेदारी मनु मिश्रा को सौंपी गई है