BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsReligious

कांग्रेस पर भड़के BJP विधायक रामेश्वर शर्मा, बोले- सुधर जाओ, वरना आपस में बात करने के लिए चार लोग नहीं बचेंगे…

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है, उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुये  अरे कांग्रेसियों भगवान से तो डरो,सुधर जाओ, वरना आपस में बात करने के लिए चार कांग्रेसी भी नहीं बचेंगे। गीता जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने मीडिया के सवालों पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस पत्थर फेंकने वालों की यात्रा में शामिल होती है तब तकलीफ नहीं होती, देश का विभाजन करने वालों को यात्रा में सैट रखती है तब तकलीफ नहीं होती, हम गीता पढ़ें तो उसे कष्ट बाबा बाबा बागेश्वर यात्रा निकालें तो उसे तकलीफ।

ना जाने कौन सा पाकिस्तान का एजेंडा लेकर कांग्रेस देश में चल रही है

उन्होंने कहा . अरे कांग्रेसियों तुम भारत के जनमानस के नहीं हो तो भगवान से तो डरो, ना तुम भगवान से डर रहे , ना हिंदुस्तान के संविधान से डर रहे , ना जाने कौन सा पाकिस्तान का एजेंडा लेकर कांग्रेस देश में चल रही है हम इनसे प्रार्थना करते हैं, यदि एजेंडा चलाना है तो भारत की संस्कृति भारत की सभ्यता का चलाओ।

सनातन विश्व के कल्याण की जय बोलता है तुम उनके साथ हो जो लोगों के घरों में आग लगाते हैं

रामेश्वर शर्मा ने कहा सनातन तो वो धर्म है जो विश्व के कल्याण की जय बोलता है जो आम जन के सुखी होने के नारे लगाता है, और तुम उन लोगों के साथ हो जो आमजनों के घरों में आग लगाते हैं जो भारत के सनातन को बीमारी कहते हैं, सुधर जाओ कांग्रेसियों वर्ना कुछ दिन बाद उतने भी नहीं बचोगे कि चार लोग मिलकर आपस में बात कर सको।