मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने शिवराज सरकार को घेरा, लगाया विंध्य की जनता की अनदेखी का आरोप
भाजपा नेताओं के अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती तेवर जारी हैं. सतना जिले के मैहर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि शिवराज सरकार के अधिकारी विंध्य की जनता के साथ दुर्व्यवहार कर रही है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीते 15 अप्रैल को स्टेट प्लेन से रेमडेसिविर इंजेक्शन रीवा भेजे गए थे, लेकिन इंजेक्शन रीवा मेडिकल कॉलेज से सतना और मैहर के लिए नहीं भेजे गए. इसके साथ ही विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि आक्सीजन की कमी से लोगों की मौत हो रही है, सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने ऑक्सीजन की कमी के बहाने मुकेश अंबानी को भी घेर लिया.
भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर सरकार के ऊपर जमकर आरोप लगाए हैं. विधायक ने कहा है कि प्रदेशभर में रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन सरकार कुंभकर्ण निद्रा में लीन है. लोगों की चिंता किए बगैर प्रशासनिक अधिकारी अपनी अलग ही चाल में मस्त है.
दरअसल, रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मचे लंबे हाहाकार के बाद बीते 15 अप्रैल को केंद्र सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश के 4 जिलों में इंजेक्शन की खेप भेजी गई थी. जिसे स्टेट प्लेन के द्वारा रीवा भी भेजा गया था. जहां से रीवा और शहडोल संभाग के 7 जिलों में सप्लाई कि जानी थी, मगर रीवा जिला प्रशासन के द्वारा सतना जिले के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप नहीं भेजी गई. इसके चलते विधायक अपनी सरकार से खासे नाराज हैं.
मीडिया से बात करते हुए विधायक नारायण त्रिपाठी ने उद्योगपतियों पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विंध्य में कई उद्योग घराने हैं और शहडोल जिले में ही मीथेन गैस के भंडारण केंद्र है जिससे मुकेश अम्बानी व्यपार भी कर रहे है. इस क्षेत्र में यदि एक भी आदमी आक्सीजन की कमी के कारण मृत होता है तो मुकेश अम्बानी के महान बनने पर धिक्कार है. उद्योग पति सावधान हो जाएं विंध्य की उपेक्षा यहां की जनता स्वीकार नहीं करेगी. भाजपा विधायक ने कहा की मुकेश अम्बानी अगर रीवा और शहडोल संभाग के लोगों की मदद नहीं करते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे और उनके गैस पाइप लाइन को हम तोड़ने का काम करेंगे.