बीजेपी के मंत्री व विधायक जिनके खुद के किसी के 8 बच्चे तो किसी की 6, जनसंख्या कानून की पैरवी करने वालों का आकड़ा आया सामने
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण विधेयक 2021 ड्राफ्ट तैयार करने के बाद अब मध्यप्रदेश में भी इस तरह का कानून लाने की बात होने लगी है. बीजेपी के मंत्री व विधायक जोर-शोर से दो बच्चों के कानून की पैरवी करने में जुट गए हैं. हालांकि, स्थिति ये है कि दूसरों को नसीहत देने वाली बीजेपी के खुद करीब 40 फीसदी विधायक ऐसे हैं जिनके 3 से लेकर 9 बच्चे हैं.
मध्यप्रदेश विधानसभा की वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी के करीब 125 विधायकों में से 49 विधायक ऐसे हैं जिनके 3 से लेकर 9 बच्चे हैं. इतना ही नहीं शिवराज कैबिनेट में 13 मंत्रियों के 3 से लेकर 6 बच्चे हैं. बीजेपी के एक विधायक के 9 बच्चे हैं, एक के आठ बच्चे हैं, तो वहीं चार विद्यायकों के 6-6 बच्चे हैं. इतना ही नहीं 14 विधायक ऐसे हैं जिनके 4 से ज्यादा बच्चे हैं. सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राम लल्लू वैश्य इस सूची में 9 बच्चों के साथ टॉप पर हैं. जबकि सीधी से उनके साथी विधायक केदारनाथ शुक्ल 8 बच्चों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाए हुए हैं.
सांसदों की बात की जाए तो प्रदेश में बीजेपी के 28 लोकसभा सांसद हैं, वहीं 10 राज्यसभा सांसद हैं. यानी दोनों सदनों को मिलाकर कुल 38 सांसद हैं. इनमें से 6 सांसद केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं. लोकसभा और राज्यसभा की वेबसाइटों पर अपलोड किए गए आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 12 सांसदों के 3 से अधिक बच्चे हैं. इनमें चार सांसदों के 4 से अधिक बच्चे हैं. केंद्रीय मंत्रियों में चार-चार बच्चों वालों की सूची में नवनियुक्त सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं.
मप्र सरकार के सामान्य प्रशासनिक विभाग द्वारा 10 मार्च, 2000 को जारी आदेश के अनुसार ‘कोई भी व्यक्ति किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा जिसके दो से अधिक जीवित बच्चे हैं यदि उनमें से एक का जन्म 26 जनवरी 2001 को या उसके बाद हुआ है. हालांकि, बीजेपी सरकार आने के बाद ही 2005 में ही पंचायत चुनाव को इस कानून के दायरे से बाहर कर दिया गया. लेकिन अब यही बीजेपी एक बार फिर से इस कानून का ड्राफ्ट बनाने की बात कर रही है. ऐसे में यह मांग उठना लाजमी है कि इसे विधानसभा चुनाव में भी लागू किया जाए. यदि ऐसे होता है तो बीजेपी के 49 विद्यायकों की पात्रता खत्म हो जाएगी.