बीजेपी नेता सतीश सिकरवार थामेंगे कांग्रेस का हाथ
भोपाल: भाजपा के कद्दावर नेता सतीश सिकरवार कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के लिए समर्थकों के साथ भोपाल आ गए. सतीश सिकरवार आज प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की प्राथमिकता सदस्यता ग्रहण करेंगे. यह तय माना जा रहा हैं कि ग्वालियर पूर्व क्षेत्र से उम्मीदवारी घोषित किये जाने के वादे पर ही सिकरवार दल और विचारधारा बदल रहे हैं. दूसरी तरफ भाजपा से पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है. इससे साफ है कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में चेहरे वो ही रहेंगे, केवल उनके चुनाव चि- बदल जाएंगे. मुन्नालाल गोयल इस बार कमल पर और सतीश सिकरवार पंजे के निशान पर चुनाव लड़ने के समीकरण साफ नजर आ रहे हैं.
भाजपा नेताओं की इस बात पर नजर हैं कि सतीश के साथ ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कितने जिला, मंडल व अन्य नेता व कार्यकर्ता उनके साथ जा रहे हैं. भाजपा के जिला मंत्री दीपक शर्मा का कहना है कि चर्चा अवश्य चल रही हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे संपर्क किया था.
दूसरी तरफ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा का कहना हैं कि जिले से भाजपा का एक विकेट गिरने वाला हैं. सतीश सिकरवार के कांग्रेस में शामिल होने की खबर से भाजपा में असंतोष की स्थिति आ गयी और अंदर अंदर खलबली सी मच गयी की आखिर आगे क्या होने और वाला है.