BhopalIndoreMadhya Pradesh

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया 17 अगस्त को इंदौर-उज्जैन के प्रवास पर

इंदौर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 17 अगस्त को इंदौर-उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए सिंधिया का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सिंधिया अपने प्रवास के दौरान इंदौर और उज्जैन में वे भाजपा नेताओं से उनके घर जाकर मुलाकात करेंगे। इनमें सुमित्रा महाजन (ताई) और कैलाश विजयवर्गीय (भाई) भी शामिल है।


सिंधिया 17 अगस्त को दोपहर 1.05 पर इंदौर पहुंचेंगे। यहां से वे मप्र सरकार की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के घर जाएंगे। इसके बाद वे उज्जैन में वे भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया से मिलेंगे। इसके बाद वे मप्र सरकार के मंत्री मोहन यादव से मिलेंगे। उज्जैन प्रवास के दौरान सिंधिया भाजपा नेता पारस जैन और शिवा कोटवाणी से मिलेंगे। शाम को रामघाट पर महाकाल की शाही सवारी का पूजन कर वे इंदौर लौटेंगे।


इंदौर में वे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और वर्तमान इंदौर सांसद शंकर लालवानी से भी मिलेंगे। अगले दिन वे दिल्ली दिल्ली लौट जाएंगे।