BJP IT सेल चीफ निकला ISI का जासूस, अब बताइये देश द्रोही कौन?
भारत सरकार का तालिबान से संपर्क का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मध्यप्रदेश बीजेपी नेताओं के बयानों पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने करारा पलटवार किया है. राज्यसभा सांसद ने एकसाथ सीएम शिवराज, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आरोपों का जवाब दिया है. पूर्व सीएम ने कहा है कि मोदी सरकार तालिबान के संपर्क में है, तो तालिबानी मानसिकता किसकी है? बीजेपी आईटी सेल का हेड पाकिस्तान का जासूस निकला, तो देशद्रोही कौन है?
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘शिवराज जी यह बात उजागर हो गई है मोदी सरकार गुप्त रूप से तालिबान से चर्चा कर रही है. अब आप बताएँ “तालिबानी मानसिकता” मेरी है या मोदी जी की? हमारे प्रिय मित्र “कलाकार” कैलाश जी से भी मेरा प्रश्न है आप मेरी जाँच तो केंद्रीय एजेंसियों से करवा रहे हैं मोदी जी की जाँच किससे कराएँगे?’
राज्यसभा सांसद ने आगे लिखा, ‘शिवराज जी मैं आप से, क्या पूछ सकता हूँ आपके प्रिय शिष्य भोपाल भाजपा के IT Cell के प्रमुख ध्रुव सक्सेना व उनके अनेक साथी जब आपकी ही पुलिस द्वारा पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी ISI के लिए पैसा ले कर जासूसी करते पकड़े गए उन पर राष्ट्र द्रोह का मुकदमा क्यों नहीं चलाया?’
दरअसल, बीजेपी आईटी सेल के ध्रुव सक्सेना और उसके 10 अन्य साथियों को को मध्यप्रदेश एंटी टेरोरिस्ट स्क्वाड (ATS) ने फरवरी 2017 में गिरफ्तार किया था. सक्सेना पाकिस्तानी खुफिया विभाग आईएसआई से पैसे लेकर जासूसी करते पकड़ा गया था. हालांकि, अब वे जमानत पर बाहर है. माना जाता है कि राज्य सरकार ने इस मामले को नजरअंदाज करते हुए सेडिशन के चार्ज नहीं लगाए थे, जिस वजह से सभी आरोपी जमानत पर छूट गए.