बीजेपी को है कांग्रेस की चिंता, ऑनलाइन पूछ रही है कि कांग्रेस का अध्यक्ष कौन बने
मध्य प्रदेश के लिए एक कहावत बड़ी ही प्रसिद्ध है. ‘ अजब है एमपी – गजब है एमपी’. इसी कहावत को सही साबित करते हुए आज कल मध्य प्रदेश की सियासत में अजब – गजब हो रहा हुई. ताजा मामला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर है. भारतीय जनता पार्टी आज कल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग करा रहा है.
कमलनाथ को अध्यक्ष पद से हटाए जाने के लिए दो दिन से बीजेपी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही है. बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऑनलाइन पोल कर पूछा है कि कमलनाथ की जगह पटवारी, सज्जन और जयवर्धन में से अध्यक्ष कौन बनेगा. गौरतलब है कि यह तीनों व्यक्ति कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
दरअसल, अहमद पटेल के निधन के बाद से कमलनाथ को दिल्ली कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की अटकलें चल रही हैं. लेकिन कई मौकों पर खुद कमलनाथ इसे खारिज कर चुके हैं और कहते आए हैं कि मैं मध्यप्रदेश मैं ही रहूंगा. उनके पास प्रदेशाध्यक्ष के साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद भी है.
जीतू को मिले ज्यादा वोट
मध्यप्रदेश बीजेपी ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन पोल कराया है. पोस्ट में लिखा है- कांग्रेस आलाकमान बताए कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी, सज्जन वर्मा, जयवर्धन सिंह में से किसे प्रदेशाध्यक्ष बना रही है. 5 जुलाई की शाम 7.50 बजे किए गए इस ट्वीट में 7 जुलाई की सुबह साढ़े 10 बजे तक 1278 लोग वोट कर चुके थे. इसमें जीतू पटवारी को सबसे ज्यादा 59.7%, जयवर्धन सिंह को 27.4%, तो सज्जन वर्मा को सबसे कम 12.9% वोट मिले. बता दें कि राऊ विधानसभा के विधायक जीतू पटवारी कांग्रेस में मध्य प्रदेश का बड़ा युवा चेहरा हैं. जयवर्धन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री और कमलनाथ के करीबी दिग्विजय सिंह के बेटे हैं. सज्जन वर्मा भी दिग्गज नेताओं में से एक हैं. कमलनाथ के करीबी भी है.