Madhya PradeshNews

बीजेपी आशीर्वाद नहीं, चंदा वसूली यात्रा निकाल रही है – दिग्विजय सिंह

भारतीय जनता पार्टी ने जनता के बीच और बेहतर पैठ बनाने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है. इस दौरान मोदी कैबिनेट के 39 नये मंत्रियों की यह यात्रा देश के 19 राज्‍यों के 265 जिलों से होकर निकलेगी और 19567 किमी की दूरी तय करने के बाद पूरी होगी.

यही नहीं, इस दौरान 212 लोकसभा क्षेत्र कवर होंगे. हालांकि विपक्षी पार्टियां भाजपा की इस यात्रा पर जमकर तंज कस रही हैं. इस बीच मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद दिग्‍विजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और मोदी-शाह सरकार के मंत्री आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. किस बात का आशीर्वाद? देश को बर्बाद करने का? आशीर्वाद यात्रा नहीं है, यह चंदा वसूली यात्रा है. इसका देश में विरोध होना चाहिए.

इसके अलावा कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है. इसके अलावा अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है, तो रुपये का अवमूल्यन हो रहा है. वहीं, शासकीय संपत्ति बेचीं जा रही हैं और सरकार पर कर्ज का बोझ बढ़ता रहा है. यही नहीं, सामाजिक समरसता समाप्त हो रही है और सरहद पर सुरक्षा व्यवस्था खतरे में है. इसके अलावा महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं.

संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बना रही भाजपा सरकार


मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद दिग्‍विजय सिंह यहीं नहीं रुके बल्कि उन्‍होंने सरकार कई अन्‍य मुद्दों को लेकर घेरा है. उन्‍होंने कहा कि किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ किसान सड़क पर है. जबकि मजदूर विरोधी कानूनों के खिलाफ मजदूर सड़क पर है. वहीं, निर्दोष समाजसेवी बिना किसी कारण जेल में डाले जा रहे हैं. संसद और विधानसभा में चर्चा नहीं हो रही है. जबकि खुलेआम गैर कानूनी तरीके से जासूसी हो रही है. इसके साथ उन्‍होंने भाजपा सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बनाने का आरोप भी लगाया है.