बीजेपी को है हार का डर, इसलिए चुनाव आयोग नहीं कर रहा तारीख का ऐलान – केके मिश्रा
भोपाल: कांग्रेस के 25 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. उपचुनावों के तारीखों का ऐलान नहीं होने से कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी हार के डर से चुनाव को टालना चाहती है. साथ ही उन्होंने उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर भी हमला बोला.
केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि 20 जुलाई को चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते विधानसभा उपचुनाव की तारीख बढ़ेंगी. इसके ठीक 3 दिन बाद यानी कि 23 जुलाई को चुनाव आयोग ने फिर कहा कि सितंबर अंत तक उपचुनाव समय पर होंगे. लेकिन फिर 25 को सीएम शिवराज सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है.
इसके तीन बाद फिर चीफ सेक्रेटरी चुनाव आयोग को उपचुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाने के लिए पत्र लिखते हैं? मप्र स्वर्णिम हो गया है, तो डर मिथुन राशि वाले कोरोना या कमलनाथ जी से?
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस कई विधायकों के बीजेपी शामिल होने से 27 सीटें रिक्त हो गई हैं. इसलिए इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. मध्य प्रदेश में 16 साल के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब 27 सीटों पर उपचुनाव होंगे. इससे पहले 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो चुके हैं.