Madhya Pradesh

बीजेपी दोमुहा सांप हैं,उन्हें जींस से भी आपत्ति होती है और बुर्के से भी: सुमैया राणा

बीजेपी नेता व योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप द्वारा अजान के बाद बुर्के पर दिए गए विवादित बयान ने तूल पकड़ लिया है. मामले पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सपा नेता सुमैया राणा ने बीजेपी को दोमुहा सांप करार देते हुए बुर्के को मुस्लिम महिलाओं का सुरक्षा कवच करार दिया है. राणा ने कहा है की बीजेपी को जींस से भी दिक्कत होती है और बुर्के से भी.

दरअसल, बुधवार को उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने कहा कि देश में तीन तलाक की तर्ज पर मुस्लिम महिलाओं को बुर्के से भी मुक्ति दिलाई जाएगी। उन्होंने बुर्के को अमानवीय व्यवहार व कुप्रथा करार देते हुए कहा कि इसे पहनने के लिए लिए महिलाओं पर किसी तरह का दबाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि विकसित सोच वाले लोग न तो बुर्का पहन रहे हैं और न ही इसे बढ़ावा दे रहे हैं.

घूंघट पर भी लगे बैन: सुमैया राणा

बुर्का मामले पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सपा ने यह भी पूछा है कि बीजेपी नेता घूंघट को कुप्रथा बताकर बैन की मांग क्यों नहीं कर रहे हैं. सपा नेता व मशहूर शायर मुन्नवर राणा की बेटी सुमैया राणा ने कहा, ‘बीजेपी दोमुहा सांप हैं. उन्हें जींस से भी आपत्ति होती है और बुर्के से भी. सिर्फ बुर्का बैन की ही बात क्यों हो रही है. बैन घूंघट पर भी लगाया जाए. मेरा मानना है कि बुर्का मुस्लिम महिलाओं का सुरक्षा कवच है.’