बीजेपी ने दिया मंत्री बनाने का लालच, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई सुलोचना रावत
मध्य प्रदेश में उपचुनाव का बिगुल बजते ही दलबदलू नेताओं का नेटवर्क सक्रिय हो गया है. जोबट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की अघोषित उम्मीदवार सुलोचना रावत ने पाला बदल लिया है. उन्होंने अपने बेटे विशाल रावत के साथ बीजेपी जॉइन कर लिया है. सुलोचना ने यह कदम क्यों उठाया लोगों के मन में ये सवाल है. इसी बीच सुलोचना के बेटे विशाल रावत ने बीजेपी से हुई सौदे की शर्त का खुलासा कर दिया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में सुलोचना रावत का बेटा विशाल अपने क्षेत्र के एक कार्यकर्ता मूल सिंह से बात कर रहा है. बातचीत के अंदाज से समझा जा सकता है कि वे दोनों एक दूसरे को बेहद अच्छे से जानते हैं. इस दौरान विशाल कहता है कि बीजेपी नेतृत्व से हमारी बात हुई है कि वे हमें जोबट से टिकट भी देंगे और प्रदेश में मंत्री भी बनाएंगे.