प्रधानमंत्री के भाषण में लाइक से ज्यादा डिसलाइक आये बीजेपी ने लाइक डिसलाइक के ऑप्शन बंद और फिर चालू किये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 4 सितंबर को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की. 11 बजे से ये कॉन्फ्रेंस शुरू हुई. इसमें उन्होंने प्रोबेशनरी IPS अधिकारियों को संबोधित किया. हैदराबाद की सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी का ‘दीक्षांत परेड इवेंट’ था, इसी में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जुड़े. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के यूट्यूब चैनल ने पीएम के एड्रेस को लाइव टेलीकास्ट किया. एड्रेस के शुरू होने से पहले ही लाइव टेलीकास्ट का टाइमर लगा दिया. और 11 बजने का इंतज़ार करने लगे.
इसी बीच हुआ ये कि लाइव टेलीकास्ट के लिए जो टाइमर सेट हुआ था, उसे भर-भर कर डिसलाइक्स मिलने लगे. 11 बजे के पहले आखिरी बार जब हमने इसे देखा था, तब तक इसे 66 हज़ार डिसलाइक्स मिल गए थे, और महज़ 4.8 हज़ार लाइक्स मिले थे. वो भी तब जब पीएम मोदी ने बोलना भी शुरू नहीं किया था. और हां, कमेंट का ऑप्शन भी चालू था. लोगों ने कमेंट करना भी शुरू कर दिया.
कमेंट्स में क्या कहा गया था?
सरकारी नौकरियों की परीक्षा और जॉइनिंग में हो रही देरी के लिए सरकार से सवाल किया जा रहा था. प्राइवेटाइजेशन का विरोध हो रहा था. बहुत सारे लोग, ‘मैं भी बेरोजगार’ लिख रहे थे, कमेंट सेक्शन में. NEET के एग्ज़ाम का भी विरोध कर रहे थे.
कुछ इस तरह के कमेंट थे-
– पकोड़े नहीं बेचना हमें डिग्री लेकर
– रोजगार दो
– नो रोजगार ऑनली बेरोजगार
– NEET के एग्ज़ाम की तारीख आगे बढ़ाओ
लाइक डिसलाइक के ऑप्शन बंद और फिर चालू
फिर जैसे ही 11 बजे, इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हुई तो वीडियो पर लाइक-डिसलाइक का ऑप्शन ही बंद कर दिया गया. और कमेंट का ऑप्शन भी बंद कर दिया.
थोड़ा समय बीता. दोबारा लाइक-डिसलाइक का ऑप्शन बीजेपी के यूट्यूब चैनल के इस वीडियो पर चालू कर दिया गया. हमने दोबारा इसे चेक किया, तो देखा कि डिसलाइक्स की संख्या 88 हज़ार हो गई है, और महज़ 11 हज़ार लाइक्स मिले हैं. लेकिन कमेंट्स का ऑप्शन बंद ही रखा गया. ये जो संख्या बताई है, लाइक-डिसलाइक की, ये उस वक्त की है जब पीएम मोदी प्रोबेशनरी IPS अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे.