Entertainment

मध्य प्रदेश में जन्मी भारत कोकिला को जन्म दिन की बधाई, जन्मदिन पर फैंस को दिया गया तोहफा

इतिहास के साथ 28 सितंबर का बड़ा सुरीला रिश्ता है. अपनी मधुर आवाज से पिछले कई दशक से संगीत के खजाने में हर दिन नए मोती भरने वाली लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में मशहूर संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर के यहां हुआ था. भारत रत्न लता ने अपनी आवाज और अपनी सुर साधना से बहुत छोटी उम्र में ही गायन में महारत हासिल की और विभिन्न भाषाओं में गीत गाए. पिछली पीढ़ी ने जहां लता की शोख और रोमानी आवाज का लुत्फ उठाया, वहीं मौजूदा पीढ़ी उनकी समन्दर की तरह ठहरी हुई परिपक्व गायकी को सुनते हुए बड़ी हुई है.

वर्ष 1942 में 13 वर्ष की छोटी उम्र में ही लता के सिर से पिता का साया में उठ गया और परिवार की जिम्मेदारी उनके उपर आ गयी. इसके बाद उनका पूरा परिवार पुणे से मुंबई आ गया. लता को फिल्मों में अभिनय करना जरा भी पसंद नहीं था बावजूद इसके परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी को उठाते हुये उन्होंने फिल्मो में अभिनय करना शुरू कर दिया.

आज लता जी का जन्मदिन इसलिए भी खास हो गया है क्योंकि 22 साल पहले उन्हीं की आवाज में रिकॉर्ड किया गया गया आज ही उनके जन्मदिन पर रिलीज किया जा रहा है. इस गीत को सुप्रसिद्ध गीतकार गुलजार ने लिखा था और संगीतकार विशाल भारद्वाज ने कम्पोज किया था.

जन्मदिन पर फैंस को खास तोहफा

लता मंगेशकर के जन्मदिन पर उनके फैंस के लिए यह खास तोहफा संगीतकार विशाल भारद्वाज लेकर आए हैं. 22 साल पहले जिस गाने को रिकॉर्ड किया गया था, उस गीत के बोल ‘सब ठीक तो है, लेकिन सब ठीक नहीं लगता’ गुलजार साहब ने लिखे थे. इस गीत को एक फिल्म में लिए लिखा गया था लेकिन वह फिल्म बाद में बनी ही नहीं, इस कारण से ये गाना आज तक रिलीज नहीं हो पाया था. इस फिल्म के गानों को पहले ही रिकॉर्ड कर लिया गया था.