BhopalMadhya Pradesh

सरकारी विभागों पर बकाया है करोड़ों का बिल

बिजली विभाग अक्सर अपने बकायादारों द्वारा बिल जमा नहीं होने पर वसूली के लिए परेशान होता रहा है. लेकिन क्या हो जब करोड़ों का भुगतान बाकी हो और विभाग कड़ाई दिखाकर वसूली भी नहीं कर सके? ऐसा ही कुछ राजधानी में देखने को मिला, यहां सरकारी विभागों पर करीब 1668 करोड़ का बिजली बिल बाकी है. जिसे वसूलने में बिजली विभाग के पसीने छूट रहे हैं. बकायादारों की लिस्ट में अर्बन एडमिनिस्ट्रेशन डेवलपमेंट पर 811 करोड रुपए से ज्यादा का बिजली बकाया है जो टॉप पर हैं.

बता दें कि आम आदमी का बिजली बिल थोड़ा बड़े तो बिजली विभाग कनेक्शन कट कर देता है पर ऐसा सरकारी विभागों के साथ कतई नहीं होता. अब मध्य प्रदेश सरकार के 1 दर्जन से ज्यादा ऐसे सरकारी विभाग हैं. जिन पर करोड़ों रुपए का बिजली बिल बकाया है. इस वजह से बिजली बिल का समय से भुगतान नहीं करने से बिजली कंपनियां की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है.

जानिए किस पर कितना बकाया बिजली बिल


सरकारी विभागों के बकाया बिल बिल पूर्व, मध्य और पश्चिम बिजली कंपनियों के आंकड़े चौंकाने वाले है. ये सभी आंकड़े सभी सरकारी विभागों के बिजली बिल से लिए गए है.

1. अर्बन एडमिनिस्ट्रेशन डेवलपमेंट पर 811 करोड रुपये बकाया.
2.  पंचायत एवं रूरल डेवलपमेंट पर तीनों कंपनियों बिजली कंपनियों का कुल मिलाकर 612 करोड रुपए से ज्यादा बिजली बिल भुगतान पेंडिंग है.
3. पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग – 29 करोड़ रुपये बकाया
4. एनवीडीए- 82 करोड़  रुपये बकाया.
5. स्कूल एजुकेशन – 40 करोड़ से ज्यादा रुपये बकाया
6.  कृषि विभाग – 4 करोड़ से ज्यादा रुपये बकाया
7. वन विभाग – 5 करोड़ से अधिक रुपये बकाया
8. पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर – 12करोड़ से अधिक
9. शेड्यूल कास्ट एंड शेड्यूल्ड ट्राइब वेलफेयर 10 करोड़ से अधिक रुपये बकाया
10. रेवेन्यू – 5 करोड़ से अधिक रुपये बकाया
11. पीडब्ल्यूडी विभाग – 4 से करोड़ से अधिक रुपये बकाया
12.  हायर एजुकेशन – पोने दो करोड़  रुपये बकाया.
13. अन्य सरकारी डिपार्टमेंट – 34 करोड़ से अधिक बिल भुगतान पेंडिंग है.