Entertainment

बिहार के SP विनय तिवारी घर जाना चाहते हैं, लेकिन BMC ने रखी शर्त, पढ़ें 

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे बिहार के आईपीएस विनय तिवारी को क्वारंटीन स्किप करके वापस जाने के लिए अपना कोविड टेस्ट कराना होगा. जी हाँ बिहार से जाँच के लिए मुंबई आए विनय तिवारी ने ये कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें इस तरह से बीएमसी द्वारा क्वारंटीन  कर दिया जाएगा। लेकिन अब उन्होंने घर जाने की इच्छा व्यक्त की है तो बीएमसी ने उनसे कोरोना टेस्ट कराने को कहा है।

बता दें कि सुशांत मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है और इसलिए अब बिहार पुलिस तस्वीर से बाहर हो चुकी है. बीएमसी का कहना है कि आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारनटीन पूरा होने से पहले जाना है तो उन्हें कोविड टेस्ट कराना होगा और अगर ये टेस्ट निगेटिव आता है तो उन्हें जाने की इजाजत मिल जाएगी।

बीएमसी के एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर पी वेलरासु ने पटना आईजी संजय सिंह के एक पत्र का जवाब दिया है. सिंह ने कहा कि बिहार के आईपीएस अफसर को थोड़ी छूट दी जाए, जिसे खारिज करते हुए वेलरासु ने कहा कि बिहार में कोविड की स्थिति को देखते हुए अनुमति नहीं मिल सकती. वेलरासु ने अपने जवाब में तिवारी को राय दी है कि वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जूम के जरिए काम जारी रख सकते हैं।