Madhya PradeshNational

मक्का मदीना को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, सामने आये कई छुपे राज

आपको मक्का मदीना की उस सच्चाई से रूबरू करवाना चाहते है, जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे. वैसे हम आपको बता दे कि मक्का शहर सऊदी अरब के ऐताहासिक हेजाज़ क्षेत्र में स्थित है. गौरतलब है, कि मक्का में एक सुन्दर और विशाल मस्जिद भी स्थित है, जो काले पत्थरो से बनी हुई है. इसी के बीच काम्बा की पवित्र इमारत भी स्थित है. आपको जान कर हैरानी होगी कि इस इमारत में कोई खिड़की नहीं है, केवल एक दरवाजा है. ऐसे में दुनिया भर के बहुत से लोग यहाँ हज करने के लिए आते है. इसके इलावा उन लोगो की यही इच्छा रहती है, कि वो इस पवित्र स्थान पर ऐसे ही आते रहे.

गौरतलब है, कि सऊदी अरब में स्थित मक्का शहर मुसलमानो के लिए सबसे पवित्र स्थान है. इसके साथ ही इसे पैगम्बर मुहम्मद के जन्म स्थान के नाम से भी जाना जाता है. बता दे कि इस स्थान को इस्लाम के पांच मुख्य स्तम्भों में से एक माना जाता है. इसके इलावा काम्बा की परिक्रमा सात बार पूरी करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग या हज करने आये यात्री इस पत्थर को चूमते है. बता दे कि मक्का का सबसे खास नियम ये है, कि मक्का मदीना के क्षेत्र में बाकी धर्मो के लोगो का आना सख्त मना है. यानि यहाँ केवल मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग ही आ सकते है.

वैसे मक्का मदीना के क्षेत्र में एक पवित्र कुआ भी स्थित है. दरअसल ऐसी मान्यता है, कि जो भी व्यक्ति मक्का मदीना के क्षेत्र में हज यात्रा करने जाता है, वह पहले इस कुए का पानी पीकर ही वापिस आता है. इसके इलावा वह इस कुए का पानी अपने साथ भी लेकर जाता है. बता दे कि इस कुए के पानी को कुदरती रूप से चमत्कारी माना जाता है.