BhopalBy-electionFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshMorenaNationalNewsPolitics

बड़ी खबर, छिंदवाड़ा के BJP प्रत्याशी बंटी साहू ने ली निर्णायक बढ़त, कमलनाथ ने हार स्वीकार की, मतगणना स्थल से निकले नकुलनाथ…

भोपाल : मध्य प्रदेश से इस समय बड़ी खबर छिंदवाड़ा से आ रही है, यहाँ भाजपा के प्रत्याशी बंटी साहू ने निर्णायक बढ़त ले ली है, नकुलनाथ 50 हजार वोटों से पीछे चल रहे है, वे मतगणना स्थल से बाहर निकल गए हैं उधर पीसीसी दफ्तर भोपाल में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हार स्वीकार कर ली है।

छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा का कब्ज़ा 

पिछले लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के खाते में आई कांग्रेस की एक मात्र सीट छिंदवाड़ा सीट इस बार भाजपा के खाते में जाती दिखाई दे रही है, हालाँकि अभी परिणाम आना बाकि है लेकिन कई राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा के बंटी साहू निर्णायक बढ़त ले चुके हैं, जिसके बाद कमलनाथ ने हार स्वीकार कर ली है।

BJP प्रत्याशी बंटी साहू ने हासिल की निर्णायक बढ़त 

कांग्रेस सांसद और प्रत्याशी नकुलनाथ अभी तक की मतगणना के बाद 50 हजार वोटों से अधिक से पीछे चल रहे हैं, स्थिति को समझते हुए वे मतगणना स्थल से बाहर निकल गए हैं, उन्होंने मीडिया से भी कोई बात नहीं की, उधर पीसीसी दफ्तर भोपाल में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को मीडिया ने घेर लिया।

कमलनाथ ने कहा- छिंदवाड़ा की जनता ने जो फैसला दिया है वो स्वीकार है

कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता ने जो फैसला दिया है वो स्वीकार है, उन्होंने I.N.D.I.A. के प्रदर्शन पर ख़ुशी  जताई , कमलनाथ ने कहा कि गठबंधन अच्छी सीटें ला रहा है , NDA के 400 पर के नारे और दावे के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि मुझे अभी 230 दिखाई दिए पहले ये नंबर पार कर लें फिर 400 पार की बात करें।