WhatsApp का भारत में बड़ा एक्शन, महीने भर में बैन किए 76 लाख अकाउंट्स, जानें क्या थी वजह…
नई दिल्ली : दुनियाभर में व्हाट्सएप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप को लोग उसके फीचर की वजह से पसंद करते है। लेकिन इसी बीच व्हाट्सएप ने भारतीय यूजर्स के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है। उसने बीते कुछ महीनों में ही कराब 76.28 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया है। बता दें कि व्हाट्सएप पर आप नफरत फैलाने वाले, गैर-कानूनी वाले कंटेंट शेयर नहीं कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि भारतीय अकाउंट बैन होने की वजह।
इन वजहों से बैन किए गए अकाउंट
व्हाट्सएप चलाने के लिए आपको उसके दिशानिर्देशों का पालन करना पड़ता है। व्हाट्सएप के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने पर वो आपके अकाउंट्स को बैन कर देता है। कंपनी ने बताया कि जिन भारतीय यूजर्स के अकाउंट को बैन किया गया है वो कंपनी की नीतियों का उल्लंघन कर रहे थे। बता दें व्हाट्सएप पर कोई भी यूजर अपने अकांउट से ऐसे कंटेंट नहीं भेज सकता जो अश्लील, नफरत फैलाने वाले या फिर गैर-कानूनी हो। ऐसा करने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाता है।
76 लाख से अधिक अकाउंट्स किए गए बैन
एक रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में करीब 50 करोड़ से अधिक लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी ने बताया कि उसे कुछ अकांउट की तरफ से देशभर से कुल 16618 शिकायतें मिली थी। जिसके बाद कंपनी ने साल 2021 के आईटी एक्ट के तहत भारत में 76 लाख से अधिक अकाउंट्स को बैन कर दिया। कंपनी ने बताया कि बैन किए गए अकांउट नीतियों का उल्लंघन कर रहे थे।
व्हाट्सएप पर भूलकर भी ना करें ये काम
- व्हाट्सएप पर किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड न करें।
- किसी मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले क्रॉसचेज जरूर करें।
- ऐसा कोई मैसेज ना भेजे जो किसी की निजता के उल्लंन करता हो।
- किसी को जान से मारने या फिर धमकी देने वाले मैसेज न करें।
- किसी भी तरह के गैरकानूनी मैसेज को ना भेजें।