Ajab GajabBhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, किसानों को गाली देने पर जावरा SDM को हटाया, कहा – ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं…

भोपाल : मामले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके लिखा है कि ‘ऐसा अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मेरे निर्देश पर SDM को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।’ जावरा SDM अनिल भाना द्वारा किसानों को गाली देने का वीडियो सामने आने के बाद अब मुख्यमंत्री द्वारा यह कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि सुशासन हमारा मूल मंत्र है और मध्यप्रदेश में इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।\

अभद्रता भरी भाषा में की किसानों से बात:

आपको बता दें की बीते मंगलवार को रतलाम जिले के जावरा SDM अनिल भाना द्वारा किसानों को गालियां देते हुए का वीडियो सामने आया था। वीडियो में SDM अनिल भाना को किसानों से अभद्रता भरी भाषा में बात करते हुए देखा गया था। किसान उनसे शांति और समझदारी के साथ बातचीत करने के लिए कह रहे थे, लेकिन उन्होंने अभद्रता भरी ताकत से उत्तर दिया था। SDM ने कहा था की, ‘तुम एक गाली दोगे तो मैं पच्चीस गालियां दूंगा। मेरे से तमीज से रहना। मुझे जानते नहीं हो।’ इसके पश्चात्, मुख्यमंत्री ने त्विटर पर विचार कर SDM को हटाने का निर्णय लिया है।

क्या था मामला?

दरअसल जावरा के ग्राम बड़ायला चौरासी में एसडीम अनिल भाना का काल रेलवे दोहरी करण के दौरान किसानों के साथ एक विवाद हो गया था। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। एसडीएम जब बड़ायला चौरासी पहुंचे तो किसानों ने जमीन के मुआवजे की बात की जिसके बाद एसडीम भड़क गए और किसानों के साथ गाली गलौज पर उतर गए। और किसानों को खरी खोटी सुनना शुरू कर दिया। हालांकि अब मुख्यमंत्री के आदेश के बाद मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई है।