भोपाल- विधानसभा मे हंगामे के बीच वित्तमंत्री जगदीश देवडा का बजट भाषण कांग्रेस ने बजट का किया विरोध
बजट 2022 23 :
55 हजार 511 करोड़ का अनुमानित राजकोषीय घाटा।
और सकल घरेलू उत्पाद का 4.56 फीसदी अनुमानित।
2 लाख 79 हजार 237 करोड़ का कुल बजट
कोई नया कर नहीं लगाया गया है
एमपी में खुलेंगे 22 नए चिकित्सालय महाविद्यालय
प्रदेश में 3250 एमबीबीएस की होंगी सीटें
भोपाल में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल कॉन्प्लेक्स
जनजाति विकास निगम का गठन किया जायेगा
इसके माध्यम से रोजगार की व्यवस्था होगी
गायों की सेवा के लिये नई योजना बनाई जायेगी
11 नयें औद्योगिक केंद्र विकसित कियें जायेंगे
इस साल बिजली सब्सिडी के लिए 2500 करोड़ का प्रावधान
13 हजार टीचर्स की होगी नियुक्ति
उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क, सागर, शाजापुर, शहडोल, उज्जैन में सोलर प्लांट.
बिजली के लिए 2500 करोड़ का प्रावधान
अनुसूचित जनजाति के लिये 8 करोड़ की योजना
मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के लिए 50 करोड़ प्रस्तावित
वन समितियों को आय का 20% दिया जायेगा
किसानों के लिए 1 लाख 72 की राहत राशि
कोई नया कर नहीं लगाया गया है
भोपाल का ताजमहल निजी निवेशकों को दिया जाएगा
रीवा का गोविंदगढ़ निजी निवेशकों को दिया जाएगा
360 नए सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे
स्वास्थ्य के लिए 13642 करोड़ रुपये का प्रावधान
उच्च शिक्षा के लिए 12करोड़ 47 लाख का प्रवाधान
बिजली सब्सिडी के लिए 25 सौ करोड़ का प्रावधान
जल जीवन मिशन के तहत हर घर पहुंचा पानी
सड़क निर्माण के लिए 108 करोड़ का प्रावधान
इस साल 4000 किमी की सड़क बनाई जाएगी