Bhopal

भोपाल में कोरोना संक्रमण चरम पर, अस्पताल हो चुके हैं फुल

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस अपने पैर पसारते जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों से हड़कंप मच गया है. इस बात का अंदाजा अलग-अलग अस्पतालों में भरते बेडों की संख्या से लगाया जा सकता है. आलम यह है कि अधिकतर अस्पतालों में बेड ही नहीं बचे हैं, जिसकी वजह से कोविड-19 के मरीजो को इलाज के लिए अन्य रोगों के वार्ड में भर्ती किया जा रहा है.

भोपाल के कोविड-19 सेंटर हमीदिया, चिरायु, एम्स, बंसल में 1887 में से 1185 बेड भर चुके हैं. इसके अलावा खुशीलाल, होम्योपैथिक और युनानी अस्पताल में भी बेड भरे जा चुके चुके हैं. इसकी वजह से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है. हालांकि प्रशासन लगातार बेडों के इंतजाम में जुटा हुआ है.

राजधानी में लॉकडाउन का आज सातवां दिन है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. आज यानि शनिवार तक लॉकडाउन में 1421 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है.

वहीं, 24 तारीख को जिले में 221 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जबकि 26 जुलाई को 199, 27 जुलाई को 172, 28 जुलाई को 199, 29 जुलाई को 246, 30 जुलाई को 218 और 31 जुलाई को 166 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.