National

राम सबमें-राम सबके,भूमि पूजन राष्ट्रीय एकता का मार्ग बने: प्रियंका गाँधी

अयोध्या/लखनऊ: 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.जहां पर कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए देश के अलग अलग जगह से लोगों को बुलाया जा रहा है.


कार्यक्रम से पहले कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा की “राम सबमे हैं,राम सबके साथ हैं”.
इसके साथ ही प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा की रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता,बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का प्रतिक बने.

प्रियंका गाँधी ने ट्वीट किया की,

‘सरलता,साहस,संयम,त्याग,वचनबद्धता,दीनबंधु राम का सार है’.राम सबमें हैं,राम सबके साथ हैं.भगवान राम और माता सीता के संदेश और उनकी कृपा के साथ रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर बने।

मेरा वक्तव्

प्रियंका ने कहा, ‘दुनिया और भारतीय उपमहाद्वीप की संस्कृति में रामायण की गहरी और अमिट छाप है.राम शबरी के हैं,सुग्रीव के भी हैं.कबीर के हैं,तुलसीदास के भी है और रैदास के भी.गाँधी के रघुपति राघव राजा राम सबको सन्मति देने वाले है.वारिस अली शाह कहते हैं-
‘जो रब है,वही राम है’ उन्होंने भगवान राम के लिये मैथिलीशरण गुप्त और महाप्राण निराला की पंक्तियों का भी जिक्र किया.